Archana Tiwari Missing: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी, पुलिस को CDR और CCTV से मिला अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा

Archana Tiwari Missing: 7 अगस्त से लापता अर्चना तिवारी, पुलिस को CDR और CCTV से मिला अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 05:59 PM IST

Archana Tiwari Missing/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कटनी जा रही अर्चना तिवारी लापता,
  • पुलिस को CDR और CCTV से मिला बड़ा सुराग,
  • जल्द होगा बड़ा खुलासा,

भोपाल: Bhopal News: इंदौर से 07 अगस्त को कटनी के लिए ट्रेन में रवाना हुई अर्चना तिवारी के बारे में पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में CDR, CCTV फुटेज से मिले सबूतों के आधार पर दावा किया है कि जल्द ही अर्चना तिवारी मामले में बड़ा खुलासा करेगी। अर्चना तिवारी 07 अगस्त को कटनी जाने के लिए इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन कटनी नहीं पहुंची। Archana Tiwari Missing

Read More : पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, नहर किनारे भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Archana Tiwari Missing: घरवालों ने जब उसकी तलाश की और GRP में मामला दर्ज करवाया, तब पुलिस ने सरगर्मी से अर्चना को ढूंढना शुरू किया लेकिन अर्चना का कुछ पता नहीं चला। अर्चना का बैग जरूर उसकी सीट पर मिला और उसके मोबाइल की आख़िरी लोकेशन भोपाल मुख्य स्टेशन की मिली। पुलिस ने अर्चना का CDR भी निकाला, जिससे मिले क्लू पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि अर्चना सुरक्षित है और जल्द ही उस तक पहुंचा जाएगा।

Read More : घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Archana Tiwari Missing: बता दें की अर्चना तिवारी 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई। ट्रेन तो कटनी साउथ स्टेशन पहुंच गई लेकिन अर्चना नहीं आई। अर्चना की गुमशुदगी का मामला रानी कमलापति GRP थाने में दर्ज किया गया। जबलपुर, भोपाल, इंदौर, इटारसी चार जिलों की पुलिस अर्चना की तलाश में जुटी है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में सर्चिंग की गई भोपाल से इटारसी के बीच जंगलों में भी तलाश जारी है। तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं।

अर्चना तिवारी कौन है और वह कब से लापता है?

अर्चना तिवारी इंदौर से 7 अगस्त को कटनी जाने के लिए ट्रेन में रवाना हुई थीं, लेकिन कटनी नहीं पहुंचीं। उसके बाद से वह लापता हैं।

क्या अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में "CCTV फुटेज" मिला है?

जी हां, पुलिस को "CCTV फुटेज" और "CDR" के माध्यम से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर वह जल्द बड़ी जानकारी देने वाली है।

अर्चना तिवारी की आख़िरी लोकेशन क्या पता चली है?

उसके मोबाइल की आख़िरी लोकेशन भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन की मिली है।

क्या पुलिस ने अर्चना को ढूंढ लिया है?

पुलिस का दावा है कि अर्चना सुरक्षित है और जल्द ही उसे खोज निकाला जाएगा, लेकिन अभी तक वह नहीं मिली है।

क्या अर्चना का कोई सामान मिला है?

हां, अर्चना तिवारी का बैग उसी कोच में मिला जिसमें वह यात्रा कर रही थीं।