Home » Madhya Pradesh » Bhopal Club Raid: Alcohol was being served to minors... Bajrang Dal's entry in the club late at night created commotion, allegations of love jihad
Bhopal Club Raid: नाबालिगों को परोसी जा रही थी शराब… देर रात क्लब में बजरंग दल की एंट्री से मचा हड़कंप, लव जिहाद का आरोप
नाबालिगों को परोसी जा रही थी शराब... देर रात क्लब में बजरंग दल की एंट्री से मचा हड़कंप...Bhopal Club Raid: Alcohol was being served to minors
Publish Date - June 15, 2025 / 05:16 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 05:16 PM IST
Bhopal Club Raid | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भोपाल- सोल एयर क्लब में बजरंग दल का हंगामा,
क्लब में नाबालिगों को शराब परोसने का आरोप,
क्लबों की आड़ में लव जिहाद जैसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा,
भोपाल: Bhopal Club Raid: शहर के पॉश इलाके 10 नंबर में स्थित सोल एयर क्लब में बीती रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। संगठन का आरोप है कि क्लब में नाबालिगों को अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी और क्लब प्रबंधन इस पर किसी भी तरह की निगरानी नहीं रख रहा है।
Bhopal Club Raid: बजरंग दल का कहना है कि क्लब में आने वाले ग्राहकों का कोई वैध रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा जिससे नाबालिग भी आसानी से यहां शराब पीने आ जाते हैं। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे क्लबों की आड़ में लव जिहाद जैसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा है और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
Bhopal Club Raid: हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से पार्टी को रुकवाया गया। पुलिस ने क्लब स्टाफ को चेतावनी दी कि भविष्य में संचालन निर्धारित समयसीमा के भीतर ही किया जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal Club Raid: स्थानीय निवासियों ने भी क्लब पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि देर रात तक तेज़ आवाज़ में म्यूजिक बजता है और क्षेत्र में अनुशासनहीनता का माहौल बन रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्लब की गतिविधियों पर नज़र रखने की बात कही है।
यह घटना भोपाल के 10 नंबर इलाके में स्थित सोल एयर क्लब में घटी।
"सोल एयर क्लब हंगामा" का कारण क्या था?
बजरंग दल का आरोप है कि क्लब में नाबालिगों को शराब परोसी जा रही थी और वहां "लव जिहाद" जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
क्या पुलिस ने "सोल एयर क्लब हंगामा" के बाद कोई कार्रवाई की?
जी हाँ, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पार्टी रुकवा दी और क्लब स्टाफ को चेतावनी दी कि संचालन भविष्य में नियमों के अनुसार हो।
क्या "सोल एयर क्लब" के खिलाफ पहले भी शिकायतें हुई हैं?
स्थानीय निवासियों के अनुसार, तेज़ म्यूजिक और देर रात की गतिविधियों को लेकर पहले भी असंतोष जताया गया है।
"लव जिहाद" का इस घटना से क्या संबंध है?
बजरंग दल का दावा है कि क्लब में नाबालिग और युवाओं को गुमराह करके "लव जिहाद" जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, हालांकि इस दावे की पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।