Bhopal Crime News
Bhopal Crime News: भोपाल। शहर में एक बार फिर कार से सामान उड़ाने वाला पुराना गिरोह लौट आया है, जो भीड़ वाले इलाके में सक्रिय रहता है। अगर कार में आप खुद बैठे हों तो कभी नोट गिराकर, गंदगी लगाने या कार से आयल नीचे गिरने का झांसा देकर कार से बाहर बुलाता है और कार के अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो जाता है। इस गिरोह ने पहली घटना टीटीनगर में की थी, उसके बाद दूसरी घटना सोमवार शाम को हनुमानगंज में की।
Bhopal Crime News: वारदात रात 8:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यहां अज्ञात बदमाश एक दवा कारोबारी की कार से बैग लेकर फरार हो गया। उसमें दो लाख रुपये नकद और जरुरी दस्तावेज रखे थे। आरोपित ने पहली बार कार से सामान चुराने के लिए केमिकल वाले धुएं का इस्तेमाल किया। पीड़ित रणजीत सिंह बग्गा की दुकान हमीदिया रोड प्लाजा के पास है। हालांकि पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: ‘खुद अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे सीएम शिवराज’ जानें क्या है पूरा माजरा