Bhopal Crime News: ड्रग्स कांड का सनसनीखेज खुलासा! यासीन अहमद के मोबाइल से मिली आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स, मारपीट और ड्रग्स पार्टी के सबूत

Bhopal Crime News: ड्रग्स कांड का सनसनीखेज खुलासा! यासीन अहमद के मोबाइल से मिली आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स, मारपीट और ड्रग्स पार्टी के सबूत

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 11:35 AM IST

Bhopal Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में ड्रग्स कांड का बड़ा खुलासा,
  • ड्रग्स तस्कर यासीन के मोबाइल से मिला आपत्तिजनक कंटेंट,
  • 20 से ज़्यादा वीडियो में लड़कों को बंधक बनाकर मारपीट के सबूत.

भोपाल: Bhopal Crime News:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए कुख्यात ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के मोबाइल से कई चौंकाने वाले और आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। IBC 24 चैनल पर इस मामले से जुड़ी वीडियो फुटेज और घटनाक्रम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट दिखाई जा रही है जिसमें यासीन अहमद के काले कारनामों की पूरी सच्चाई उजागर हो रही है।

Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Bhopal Crime News:  शुरआती जांच में सामने आया है कि यासीन न सिर्फ ड्रग्स की तस्करी करता था बल्कि उसने कई युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया। मोबाइल फोन से 20 से अधिक ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें युवाओं को पीटते हुए धमकाते हुए और जबरन माफी मंगवाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक को जबरन माफी मंगवाया जा रहा है।

Read More : संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार

Bhopal Crime News:  इस वीडियो में यासीन के गुर्गे उसे धमका रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो यासीन अहमद के फोन से बरामद हुआ है। इतना ही नहीं यासीन के मोबाइल में ड्रग्स पार्टी के कई वीडियो भी पाए गए हैं जिनमें खुलेआम नशे का सेवन और उसकी सप्लाई दिखाई गई है। वीडियो में कई युवक ड्रग्स का सेवन करते नजर आ रहे हैं और यासीन की पार्टी में ड्रग्स की उपलब्धता साफ देखी जा सकती है। पुलिस अब इन वीडियो की मदद से ड्रग्स सप्लाई करने वाले अन्य लोगों की पहचान में जुट गई है।

यासीन अहमद कौन है और "ड्रग्स तस्करी" में उसका क्या रोल था?

यासीन अहमद भोपाल का एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर है। पुलिस जांच के अनुसार, वह न सिर्फ ड्रग्स की तस्करी करता था, बल्कि उसने कई युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया है।

यासीन अहमद के फोन से कौन-कौन से "ड्रग्स तस्करी" से जुड़े सबूत मिले हैं?

उसके मोबाइल फोन से 20 से अधिक वीडियो मिले हैं, जिनमें ड्रग्स पार्टी, युवकों की पिटाई, धमकियां और जबरन माफी मंगवाने की घटनाएं रिकॉर्ड हैं। ये वीडियो ड्रग्स नेटवर्क का बड़ा खुलासा कर रहे हैं।

क्या "ड्रग्स तस्करी" से जुड़े और लोग भी इस मामले में शामिल हैं?

हां, पुलिस को संदेह है कि यासीन अहमद के साथ अन्य लोग भी इस नेटवर्क में शामिल हैं। वीडियो की मदद से उनकी पहचान की जा रही है।

क्या वायरल वीडियो भी "ड्रग्स तस्करी" केस का हिस्सा हैं?

जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें युवक से जबरन माफी मंगवाई जा रही है, वह भी इसी केस से जुड़ा है और यासीन अहमद के फोन से बरामद हुआ है।

"ड्रग्स तस्करी" को रोकने के लिए पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस इस पूरे गिरोह की तह तक जाने के लिए वीडियो फुटेज और यासीन से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। साथ ही ड्रग्स नेटवर्क के स्रोत और वितरण चैनल को भी ट्रेस किया जा रहा है। Ask ChatGPT