Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal MD Drugs/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal MD Drugs: राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका (Orachor Onyeka) और एक थाईलैंड की युवती बेंचमाट मून (Benchamat Moon) शामिल हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 8 अगस्त तक की रिमांड हासिल की है।
Bhopal MD Drugs: इस हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पहले से गिरफ्तार तस्कर यासीन मछली के मोबाइल से मिले चैट्स की जांच की। चैट्स में विदेशी ड्रग्स सप्लायर्स के संपर्कों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर नाइजीरियन युवक और थाई युवती को दबोचा गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाइजीरियन युवक दिल्ली से जबकि थाईलैंड की युवती भोपाल से एमडी ड्रग्स की तस्करी में शामिल थी। युवती राजधानी के एक स्पा सेंटर में काम करती थी और इसी दौरान वह नशे का जाल फैलाने का काम कर रही थी। युवती के पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद किया गया है।
Bhopal MD Drugs: गिरफ्तार नाइजीरियन युवक के खिलाफ पहले भी दिल्ली के डीएलएफ थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। वहीं थाईलैंड की महिला पर भोपाल के गांधी नगर थाने में पूर्व में मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस को शक है कि ये दोनों आरोपी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जिसकी कड़ियां देश-विदेश तक फैली हो सकती हैं।