Bhopal MD Drugs: एमडी ड्रग्स रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शन, नाइजीरियन युवक और थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, स्पा सेंटर की आड़ में कर रही थी ऑनलाइन सप्लाई

Bhopal MD Drugs: एमडी ड्रग्स रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शन, नाइजीरियन युवक और थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, स्पा सेंटर की आड़ में कर रही थी ऑनलाइन सप्लाई

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:20 PM IST

Bhopal MD Drugs/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में MD ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
  • नाइजीरियन युवक और थाईलैंड की महिला गिरफ्तार,
  • ऑनलाइन सप्लाई में थी शामिल,

भोपाल: Bhopal MD Drugs:  राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका (Orachor Onyeka) और एक थाईलैंड की युवती बेंचमाट मून (Benchamat Moon) शामिल हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 8 अगस्त तक की रिमांड हासिल की है।

Read More: मोबाइल फोन की खातिर 16 साल के मासूम ने दी जान, मां की साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों के इनकार ने तोड़ दिया दिल

Bhopal MD Drugs:  इस हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पहले से गिरफ्तार तस्कर यासीन मछली के मोबाइल से मिले चैट्स की जांच की। चैट्स में विदेशी ड्रग्स सप्लायर्स के संपर्कों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर नाइजीरियन युवक और थाई युवती को दबोचा गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाइजीरियन युवक दिल्ली से जबकि थाईलैंड की युवती भोपाल से एमडी ड्रग्स की तस्करी में शामिल थी। युवती राजधानी के एक स्पा सेंटर में काम करती थी और इसी दौरान वह नशे का जाल फैलाने का काम कर रही थी। युवती के पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद किया गया है।

Read More: पुलिसकर्मियों और पेंशन संबंधी 7 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पढ़े पूरा निर्णय

Bhopal MD Drugs:  गिरफ्तार नाइजीरियन युवक के खिलाफ पहले भी दिल्ली के डीएलएफ थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। वहीं थाईलैंड की महिला पर भोपाल के गांधी नगर थाने में पूर्व में मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस को शक है कि ये दोनों आरोपी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जिसकी कड़ियां देश-विदेश तक फैली हो सकती हैं।

"भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" में कौन-कौन आरोपी पकड़े गए हैं?

"भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" मामले में नाइजीरियन युवक ओराचोर ओन्येका और थाईलैंड की युवती बेंचमाट मून को गिरफ्तार किया गया है।

"भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" रैकेट का खुलासा कैसे हुआ?

इस रैकेट का खुलासा आरोपी यासीन मछली के मोबाइल चैट्स की जांच से हुआ, जिससे विदेशी सप्लायर्स की जानकारी मिली।

"भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" में गिरफ्तार युवती कहां काम करती थी?

थाईलैंड की युवती भोपाल के एक स्पा सेंटर में काम करती थी और वहीं से ड्रग्स तस्करी में लिप्त थी।

"भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" के आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड क्या है?

नाइजीरियन युवक पर दिल्ली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और युवती पर भोपाल के गांधी नगर थाने में पूर्व में मामला दर्ज है।

क्या "भोपाल एमडी ड्रग्स तस्करी" का संबंध अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से है?

हाँ, पुलिस को शक है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा मामला है जिसकी जांच जारी है।