Bhopal News
Bhopal News: भोपाल: भोपाल के ऐतिहासिक चौक बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वैलरी की दुकान में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं थी लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि यह रील नहीं, रियल था।
Bhopal News: सूत्रों के मुताबिक, एक युवक दुकान में आया और खुद को मूक-बधिर बताकर दुकानदार से भीख मांगने लगा। दुकानदार ने जैसे ही उसे कुछ देने से इनकार किया, आरोपी थोड़ी देर वहीं टहलता रहा। इसके बाद मौका मिलते ही उसने काउंटर पर रखे एक पर्स पर हाथ साफ कर दिया। उस पर्स में चांदी के जेवर थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है।
चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखा कि आरोपी किस चतुराई से इस वारदात को अंजाम देता है। उसने पहले माहौल को समझा, दुकानदार का ध्यान भटकाया और फिर चुपचाप पार्सल को उठाकर निकल गया। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Bhopal News: कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। बाजार में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपी की मूवमेंट को ट्रेस किया जा सके।दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इस तरह की चोरी नहीं देखी। “हमारे पास रोज़ाना ग्राहक आते हैं, कई बार गरीब लोग भी आते हैं, लेकिन इस तरह से मूक-बधिर बनकर विश्वासघात करना बेहद दुखद है,” उन्होंने कहा।
read more: Janjgir Champa News: आशिक निकला दरिंदा! ‘शादी करूंगा’ कहकर ले गया, फिर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, अब आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे