Bhopal News: भोपाल में प्रदेश स्तरीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया उद्घाटन, दो दिन चलेगी समीक्षा और रणनीति की मैराथन बैठक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार से शुरू हुई प्रदेश स्तरीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शासन की प्राथमिक योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 11:02 AM IST

Bhopal News

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शुरू
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया उद्घाटन
  • शासन की प्राथमिक योजनाओं की समीक्षा और नई दिशा तय करने पर जोर

Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार से शुरू हुई प्रदेश स्तरीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शासन की प्राथमिक योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। बैठक 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर शामिल हो रहे हैं।

इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 20 मिनट के एजेंडा प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें राज्य सरकार की वर्तमान प्राथमिकताओं और आगामी रणनीतियों की जानकारी दी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य है, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, विकास कार्यों की गति बढ़ाना, और जिलों के प्रदर्शन के आधार पर सुधार की रणनीति बनाना।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा प्रोत्साहन

Bhopal News: बैठक में एक खास पहल के तहत केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि बेहतर काम करने वाले जिलों की कार्यशैली को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए और पिछड़े जिलों में सुधार के लिए ठोस सुझाव और मार्गदर्शन दिया जाए।

कलेक्टरों के सुझाव और नवाचार होंगे चर्चा का केंद्र

कॉन्फ्रेंस का एक जरूरी हिस्सा है जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों के अनुभव और सुझावों को सुनना। कलेक्टरों से उनके जिलों में लागू किए गए नवाचारों और नई पहल के बारे में जानकारी ली जाएगी। इन सुझावों को राज्य स्तर पर लागू करने की संभावना पर भी चर्चा की जा रही है।

आठ प्रमुख सेक्टरों पर केंद्रित सत्र

Bhopal News: कॉन्फ्रेंस में 8 प्रमुख सेक्टरों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्योग, शहरी विकास, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचा शामिल हैं। प्रत्येक विषय पर 75 मिनट का सत्र निर्धारित किया गया है, ताकि विस्तार से विचार-विमर्श और समीक्षा की जा सके।

आयोजन की तैयारी और प्रशासनिक भागीदारी

Bhopal News: कॉन्फ्रेंस की व्यवस्थाओं के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने व्यापक तैयारियां की हैं। अपर सचिव सुभाष द्विवेदी को इस बैठक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा, डॉ. शैलेन्द्र हिनौतिया, दिलीप कापसे, जयेन्द्र कुमार विजयवत और मनोज श्रीवास्तव को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

read more: Maithili Thakur Bihar Election: लोक-गायिका मैथिलि ठाकुर का विधानसभा चुनाव लड़ना तय!.. बताया, कहां से करना चाहेंगी उम्मीदवारी, खुद सुनें क्या कहा..

read more: Maihar News: मैहर में दिनदहाड़े घर के सामने से उड़ाई गई मोटरसाइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो देखकर भौंचक्के रह गए लोग…

यह कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस कब और कहाँ हो रही है?

यह कॉन्फ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर, 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित हो रही है।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य राज्य की प्राथमिक योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार करना है।

किन अधिकारियों की भागीदारी हो रही है?

प्रदेश भर के कलेक्टर, कमिश्नर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।