Atmanand School Sexual Harassment Case
भोपाल। Bhopal Rape Case:मध्यप्रदेश के भोपाल में बीते दिनों एक निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप देखने को मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है और स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया पर भी बात की जा रही है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया गया है।
वहीं इस घटना के बाद एसडीएम अर्चना शर्मा ने कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो कि नजीर बने। जांच के बाद मामले में कई तरह के खुलासे हुए हैं। जिसमें स्कूल की लापरवाही सामने आई है, साथ ही स्कूल प्रबंधन ने मामले को छुपाने की कोशिश की। रिपोर्ट में एक कमेटी बनाने की सिफारिश की गई है, जो अलग-अलग स्कूलों के औचक निरीक्षण करेगी।
Bhopal Rape Case: फिलहाल बच्चों के भविष्य को देखते हुए मौजूदा सत्र में स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी। स्कूल का संचालन किसी संकुल अधिकारी को सौंपने की सिफारिश की गई है। अगले सत्र में स्कूल की मान्यता रद्द की बात कही गई है।