Trains canceled for 4 days
भोपाल। साल के अंत में एमपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता को साधने का प्रयास कर रही है। इसी बीच आज कांग्रेस को विंध्य में बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है। CM शिवराज और वीडी शर्मा की मौजूदगी में पुष्पराज सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
आपको बता दें कि पुष्पराज सिंह रीवा राजघराने के राजा हैं। विंध्य में उनकी तगड़ी पकड़ है। एमपी के नामी नेताओं में उनकी गिनती होती है। ऐसे में उनका बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। पुष्पराज सिंह बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक के दौरान भाजपा में शामिल हुए। पुष्पराज सिंह के बेटे दिव्यराज भी बीजेपी विधायक है।