चयनित शिक्षकों का बड़ा आंदोलन, पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे आंदोलनकारी,…तो नामजद FIR दर्ज करेगी पुलिस

Big movement of selected teachers Agitators gathered outside party office So the police will register the FIR named चयनित शिक्षकों का बड़ा आंदोलन, पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे आंदोलनकारी, तो नामजद FIR दर्ज करेगी पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। चयनित शिक्षकों का आंदोलन जारी है। BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर चयनित शिक्षकों ने आंदोलन किया है। बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी तादात में पुलिसकर्मी पहुंचे, पुलिस ने भावी शिक्षकों को रोकने की कवायद भी की है। डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। वहीं बढ़ती भीड़ के मद्देनजर क्विक रिएक्शन फोर्स के जवान भी मौके पर पहुंचे।

पढ़ें- प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.14 प्रतिशत हुई, 9 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित

इससे पहले चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर आंदोलन को लेकर प्रशासन ने यहां से हट जाने का अल्टीमेटम दिया । पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर आंदोलन खत्म नहीं करते तो नामजद FIR दर्ज करेंगे।

पढ़ें- अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

मौके पर DIG इरशाद वली, कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक पुलिस आंदोलनकारी शिक्षकों को खदेड़ रही है। चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर तेज होते आंदोलन को देखकर पुलिस ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी है। FIR करने पुलिस ने नाम और परिचय पत्र नोट करने का काम शुरू किया है। पुलिस ने चयनित शिक्षकों को 6.30 तक बीजेपी कार्यालय से हटने का अल्टीमेटम दिया था।