Bjp Meeting Haryana: भाजपा चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, साइबर सुरक्षा मादक पदार्थों की तस्करी और इन बातों को लेकर होगी चर्चा

Bjp Meeting Hariyana Today is the second day of BJP Chintan Shivir, discussion will be held on cyber security भाजपा चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, साइबर सुरक्षा मादक पदार्थों की तस्करीऔर महिला सुरक्षा सीमा प्रबंधन को लेकर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Bjp Meeting Hariyana भोपाल: हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे भाजपा के चिंतन शिविर का आज दूसराऔर आखिरी दिन हैं। भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में हो  रहे इस कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बढ़ रहे अपराध और साइबर सुरक्षा जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी हैं। आज की होने वाली चर्चा में मादक पदार्थो की तस्करी और सीमा प्रबंधन को लेकर भी चर्ची की जाएगी। भाजपा इस शिविर में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर सक्सेना और गृह विभाग के ACS डॉ राजेश राजौरा मौजूद हैं।

Read More: SSC GD Notification 2022: यहां 24 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें किस बात पर ​निर्भर होगा कटऑफ

विजन 2047 और पंच प्रण घोषणा को लेकर बन रही रणनीति

Bjp Meeting Hariyana आज हरियाणा में हो रहे चिंतन शिविर के आखिरी दिन में भाजपा के विजन 2047 को लेकर रणनीतियां बनाई जा रही हैं। जिसमें पीएम मोदी की पंच प्रण घोषणा भी शामिल हैं। दरशल पीएम मोदी ने आने वाले 25 सालों के लिए एक विजन देखा जिनमें पहला प्रण – विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण – गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण – अपनी विरासत पर गर्व करना,  चौथा प्रण – एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण – नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना। इन सब को पूरा और सत्ता में वापस वापसी के लिए भाजपा की ये बैठक हो रही हैं।

Read More: Weather Update : दिवाली के खत्म होते ही प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब पहुंचा

पीएम मोदी करेंगे संबोधित 

Bjp Meeting Hariyana चिंतन शिविर में भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। शिविर की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री के बिना ये शिविर कैसे पूरा हो सकता हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए पीएम मोदी आज शिविर को वर्चुअली शामिल होंगे। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शिविर को संबोधिक करेंगे।

Read More: किन्नरों ने काटा शादीशुदा शख्स का ‘प्राइवेट पार्ट’, चाय में नशीली चीज मिलाई फिर…