काली के पोस्टर विवाद में कूदे बीजेपी के मंत्री विधायक, MP के गृहमंत्री ने की LOC जारी करने की मांग, MLA ने काली मंदिर में किया सदबुद्धि यज्ञ

Documentary film kali Conflict: काली के पोस्टर विवाद में कूदे बीजेपी के मंत्री विधायक, MP के गृहमंत्री ने की LOC जारी करने की मांग, MLA ने काली मंदिर में किया सदबुद्धि यज्ञ

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Documentary film kali Conflict: भोपाल। फिल्म काली के पोस्टर को छिड़ा विवाद अब मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है। जिसे लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक शर्मा ने समर्थकों के साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल के काली मंदिर में धरना प्रदर्शन किया। मां काली के अपमानजनक पोस्टर से नाराज शर्मा ने मंदिर में महुआ मोइत्रा और मीना मणिमेंकलाई की सदबुद्धि को लेकर यज्ञ भी किया।

ये भी पढ़ें- बाहुबली की तरह शाहरुख ने साइन की दो हीरो वाली फिल्म, साउथ के इस सुपरस्टार के साथ करेंगे धमाका, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे

गृहमंत्री ने की LOC जारी करने की मांग

Documentary film kali Conflict: इसके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के पोस्टर को लेकर शिकायत की बात कही है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि वे केंद्र सरकार को लीना मणिमेकलई के खिलाफ चिट्ठी लिखेंगे।वे अपनी चिट्ठी में लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की भी बात कहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने से रोकने के लिए ट्विटर को भी चिट्ठी लिखेंगे।

Documentary film kali Conflict: फिल्म डॉक्यूमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेंकलाई के खुद को असुरक्षित बताने वाले ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कातिल ने कत्ल कर कुछ ऐसी हवा बनाई, भीड़ में घुसकर खुद ही पूछने लगे किसने कत्ल  किया। लीना ने देश को आग में झोंक कर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश है। लीना मणि मेकलाई जानबूझकर ऐसे ट्वीट कर करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत कर आग में झोंक दिया।

ये भी पढ़ें- फिर सक्रिय हुआ कोरोना संक्रमण, एमपी में मिले 100 से ज्यादा मरीज, आकड़ा 10 हजार के पार

महुआ मोइत्रा पर MP में मामला दर्ज

Documentary film kali Conflict: गौरतलब है कि बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  इसके खिलाफ भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद महुआ मोइत्रा पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi