Reported By: Dushyant parashar
,MP News। Image Credit: MPDPR
भोपाल। CM Mohan Yadav Today Program: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव कल सोमवार को मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी चुनावी दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही आज सीएम यादव ग्वालियर, यूपी सहित कई जिलों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगे।
बता दें कि सीएम मोहन यादव आज राजगढ़, ग्वालियर, यूपी के मैनपुरी और सैफई के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव सुबह 9.45 बजे भोपाल स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सुबह 10.25 बजे राजगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर और दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर में लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे।
Read More: CG Weather Update : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश
CM Mohan Yadav Today Program: इसके बाद सीएम यादव यूपी के लिए रवाना होंगे। जहां वे दोपहर 2.20 बजे उत्तरप्रदेश के मैनपुरी और दोपहर 3.40 बजे इटावा के सेफई एक में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही आगमी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनावी हु्ंकार भरेंगे।