Cold winds break record of 13 years in Madhya Pradesh
Cold winds break record of 13 years in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश में ठेड का कहर जारी है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओ से लगातार तापमान गिर रहा है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 13 साल बाद फरवरी का पहला दिन सबसे अधिक ठंडा रहा। इसके साथ ही विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन-चार दिन आसमान साफ रहने से ठंड और बढ़ेगी।