IBC24 Janjatiya Pragya/ Image Source: IBC24
IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए। उन्होंने संगठन के साथ बेहतर तालमेल और सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।
IBC24 Janjatiya Pragya कांग्रेस के वक्त आदिवासी नायकों का हाल और इस पर भाजपा सरकार के प्रयासों पर खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में इंदिरा, नेहरू और गांधी जी या उस समय के लोग थे। लेकिन बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, सरदार पटेल जैसे आदिवासी जननायकों को उन्होंने हिस्ट्री में वह स्थान नहीं दिया, जिसके वो हकदार थे। मैं प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने कम से कम इन व्यक्तित्वों को समाज के सामने लेकर आए। आज आप भगवान बिरसा मुंडा के बारे में पढ़िए, उन्होंने जो संघर्ष किया कम उम्र में ही वो नहीं रहे, लेकिन उतनी कम उम्र में उन्होंने जैसा काम किया ऐसा इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला। जनजाति समाज के साथ-साथ सबके सामने ऐसे जो महापुरुष थे, उनके व्यक्तित्व को लाना समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।