HuT के गिरफ्तार सदस्यों की पेशी आज, ATS कर सकती है रिमांड बढ़ाने की मांग

HuT's suspected terrorist's remand ends HUT के गिरफ्तार 16 सदस्य, आज किया जाएगा जिला अदालत में पेश आरोपी, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर थे

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 09:30 AM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 09:30 AM IST

HuT’s suspected terrorist’s remand ends: भोपाल। कट्ट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिब्ज उत तहरीर (HuT) के गिरफ्तार 16 सदस्यों को रिमांड अवधि खत्म होने पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) आज विशेष अदालत में पेश करेगी। जहां कुछ सदस्यों को फिर से रिमांड पर मांग सकती है। हैदराबाद गई एटीएस की टीम आरोपियों को लेकर वापस लौट आई है। एटीएस ने आरोपियों की निशानदेही पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, साहित्य और एयर गन जब्त की हैं। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

HuT’s suspected terrorist’s remand ends: बता दें एटीएस ने 9 मई को एचयूटी के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसमें 10 सदस्य भोपाल, एक छिंदवाड़ा और 5 तेलांगाना हैदराबाद से गिरफ्तार किए थे। भोपाल और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, साहित्य बरामद किया था। एचयूटी के यह सदस्य युवाओं को मौजूदा सरकार और हिंदू से प्रति भड़का रहे थे। भड़काऊ भाषण देने के साथ ये उग्र युवाओं को अपने संगठन में मिलाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को विशेष अदालत में पेश कर 19 मई तक रिमांड पर लिया था। आज शुक्रवार को सभी आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

HuT’s suspected terrorist’s remand ends: सूत्रों की माने तो एटीएस इनमें से कुछ सदस्यों की फिर से रिमांड मांगेगी। चूंकि जांच एजेंसी को अभी भी और चीजें बरामद करनी है। हालांकि अभी तक आरोपियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। जिसे वे जंगल में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में इस्तेमाल कर रहे थे। भोपाल के सदस्य रायसेन के जंगलों में प्रशिक्षण कैंप लगाते थे। बैरसिया के सौरभ राजवैद्य जैन का प्रोफेसर कलाम ने ब्रेश वाश कर सलीम बनाया था। मुख्य सरगना इन दिनों हैदराबाद में था। जहां से एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया था। सौरभ टीआईटी कालेज में प्रोफेसर था। गिरफ्तार आरोपियों में कोई इंजीनियर, प्रोफेसर, टीचर, दर्जी आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, कार्यसमिति की बैठक आज, इन विषयों पर होगी चर्चा

ये भी पढ़ें- 30 साल बाद बना ये दुर्लभ संयोग, वट सावित्रि आज, मिलेगा सौभाग्य का आशीर्वाद, यहां देखें पूजा की विधि

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें