Kamal Nath raging on BJP leaders, said - The more you abuse me, the more public support you will get
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में कई स्थानों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के वॉन्टेड पोस्टर लगाए गए हैं इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच कमलनाथ ने कहा है कि VD शर्मा हों या कोई और BJP नेता मुझे गाली देने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। ये मुझे जितनी गालियां देंगे, उतना ही जनता का समर्थन मिलेगा।
बता दें कि भोपाल में कमलनाथ वॉन्टेड के ये पोस्टर्स मनीषा मार्केट, शाहपुरा और शैतान सिंह चौराहे पर लगाए गए हैं। इनमें लिखा गया है कि ‘- 25000 करोड़ का किसान कर्जमाफी घोटाला, 350 करोड़ का सीडी घोटाला, 1963 करोड़ का मोबाइल घोटाला, 1178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला, 600 करोड़ का खाद घोटाला किसने किया।’ 15 महीने के कांग्रेस शासनकाल में घोटालों का आरोप लगाते हुए क्यूआर कोड दिए गए हैं। इसके बाद कांग्रेस ने इन पोस्टर्स पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें