MP Vidhansbha Chunav 2023
भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए छटपटा रही है। लेकिन इस सभी दावों और वादों के बीच प्रदेश में नेताओं को दल बदलने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में आज एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। लहार के कई कांग्रेस नेता कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सभी कार्यकर्ता और नेता को मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदस्यता दिलाई है। आपको बता दें कि ये सभी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विधानसभा के हैं।