Mohan Cabinet ke Faisle/Image Source: Mohan yadav X Handle
खजुराहो: Mohan Cabinet ke Faisle: आज खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री लखन पटेल ने बैठक के बाद मीडिया को इन फैसलों की जानकारी दी।
Mohan Cabinet ke Faisle: मंत्री लखन पटेल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक से बुंदेलखंड को कई अहम योजनाओं का लाभ मिला है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बुंदेलखंड के मेडिकल कॉलेज में 150 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी। बुंदेलखंड में जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए एक बड़ा नाला बनाने के लिए 165 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत सिंचाई के दायरे को बढ़ाया जाएगा।
खजुराहो में सीएम मोहन यादव कैबिनेट की PC #Khajuraho #drMohanYadav #PressConference #MadhyaPradesh #MPNews @DrMohanYadav51 https://t.co/8hN97R1uHn
— IBC24 News (@IBC24News) December 9, 2025
Mohan Cabinet ke Faisle: मंत्री लखन पटेल ने कहा कि कैबिनेट की बैठक से बुंदेलखंड को बहुत कुछ मिला है। इन फैसलों से इस क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी। खासतौर पर केन-बेतवा परियोजना से किसानों को काफी फायदा होगा। जब लखन पटेल से मंत्री प्रतिमा बारगी के भाई के नशे के कारोबार से जुड़ने के मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले का कोई संज्ञान नहीं है। मुझे बस इतना पता है कि प्रतिमा जी ने अपनी बात रख दी है।