Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय Mohan Cabinet Meeting Today

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 01:46 PM IST

Mohan Cabinet ke Faisle/Image Source: Mohan yadav X Handle

HIGHLIGHTS
  • मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म,
  • कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर,
  • मंत्री लखन पटेल ने दी जानकारी,

खजुराहो: Mohan Cabinet ke Faisle:  आज खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक के दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री लखन पटेल ने बैठक के बाद मीडिया को इन फैसलों की जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों की वृद्धि (Mohan cabinet decision)

Mohan Cabinet ke Faisle:  मंत्री लखन पटेल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक से बुंदेलखंड को कई अहम योजनाओं का लाभ मिला है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बुंदेलखंड के मेडिकल कॉलेज में 150 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी। बुंदेलखंड में जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए एक बड़ा नाला बनाने के लिए 165 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत सिंचाई के दायरे को बढ़ाया जाएगा।

Mohan Cabinet ke Faisle:  मंत्री लखन पटेल ने कहा कि कैबिनेट की बैठक से बुंदेलखंड को बहुत कुछ मिला है। इन फैसलों से इस क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी। खासतौर पर केन-बेतवा परियोजना से किसानों को काफी फायदा होगा। जब लखन पटेल से मंत्री प्रतिमा बारगी के भाई के नशे के कारोबार से जुड़ने के मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले का कोई संज्ञान नहीं है। मुझे बस इतना पता है कि प्रतिमा जी ने अपनी बात रख दी है।

यह भी पढ़ें

खजुराहो में हुई कैबिनेट बैठक में कौन-कौन से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए?

खजुराहो में हुई कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 150 अतिरिक्त सीटें जोड़ना, जल निकासी की समस्या के लिए 165 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करना और केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत सिंचाई का दायरा बढ़ाना शामिल है।

बुंदेलखंड के लिए कितनी अतिरिक्त सीटें मेडिकल कॉलेज में जोड़ी जाएंगी?

बुंदेलखंड के मेडिकल कॉलेज में 150 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।

मंत्री लखन पटेल ने मंत्री प्रतिमा बारगी के भाई के नशे के कारोबार से जुड़ने पर क्या प्रतिक्रिया दी?

मंत्री लखन पटेल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले का कोई संज्ञान नहीं है, और उन्होंने बस इतना ही कहा कि प्रतिमा जी ने अपनी बात रख दी है।