प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन, इन नामों पर लगी मुहर, जल्द भरें जाएंगे ये पद

MP police adhikari promotion केंद्र से स्पेशल डीजी के तीन, एडीजी के तीन, आईजी के दो पदों पर प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है

  •  
  • Publish Date - November 30, 2022 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 30, 2022 / 11:41 AM IST

Transfers in police department in Samastipur Bihar

MP police adhikari promotion:  भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। केंद्र से स्पेशल डीजी के तीन, एडीजी के तीन, आईजी के दो पदों पर प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है। जांच के कारण लिफाफा बंद होने की स्थिति में 15 पदों पर डीआईजी प्रमोट होंगे।राज्य सरकार ने केंद्र से 16 खाली पदों के अलावा 10 डीआईजी के अतिरिक्त पद पर प्रमोशन का प्रस्ताव भेजा था।

MP police adhikari promotion: इससे 2009 बैच के सभी आईपीएस डीआईजी बन सकते थे। इसी प्रस्ताव के मंजूर होने की उम्मीद में डीपीसी की गई थी। गृह मंत्रालय ने शासन को 28 नवंबर को जवाब भेजा है कि आईपीएस नियम 2016 के अनुसार मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों के खाली पदों को भरा जाए। खाली पदों से ज्यादा का नियम नहीं होने से 26 अफसरों को डीआईजी ग्रेड में प्रमोशन नहीं मिलेगा। प्रदेश में एक जनवरी से वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन मिलेगा। वर्ष 2010 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अगर नहीं ले पाए है राशन तो चिंता करने की जरूरत नहीं, दिसंबर की इस तारीख तक हितग्राही उठा सकेंगे फायदा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें