Reported By: Harpreet Kaur
,MP Weather Alert| Image Source | IBC24 File
भोपाल : MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लोगो को अब गर्मी बेहाल कर रही हैं बेसब्री से पूरे प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने का इंतज़ार किया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो 16 से 18 जून के बीच मानसून प्रदेश में एंटर कर जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: इस दौरन कहीं कहीं भारी वर्षा और बिजली चमकने की भी संभावना है। इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वही अब अलग अलग स्थानों पर सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के असर से एक हफ्ते तक प्रदेश में बादल बारिश और आंधी का दौर चलने का अनुमान है।
Read More : Bijapur Naxal Attack: माओवादी हमले पर NIA का बड़ा एक्शन… 17 नक्सलियों पर केस दर्ज, एक गिरफ़्तार, बाकी फरार
MP Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के करीब 47 जिलों में बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। वही बारिश से पहले गर्मी अपना खासा असर दिखा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नर्मदापुरम में दर्ज किया गया और लू का भी प्रभाव रहा। 19 शहरों में तापमान 40 से 45.2 डिग्री के बीच रहा।
MP Weather Update: छिंदवाड़ा, खजुराहो, सागर, सिवनी, बालाघाट, धार, उज्जैन, जबलपुर, नीमच शाजापुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की परिस्थितियां अनुकूल है, ऐसे में उम्मीद है कि 16 से 18 जून के बीच कभी भी मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून है। पिछले साल यह 21 जून को एंटर हुआ था।