Publish Date - March 15, 2025 / 10:57 AM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 10:57 AM IST
MP Weather Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मध्यप्रदेश में मौसम ने बदल ली अपनी करवट,
प्रदेश में 40 डिग्री के पास पहुंचा दिन का तापमान,
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा हुआ 36 डिग्री के पार.
भोपाल: MP Weather Update: होली के मौसम में एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगा है और दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तापमान 36 डिग्री से ऊपर जा चुका है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि नर्मदापुरम में 39.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 39.0 डिग्री और खजुराहो में भी 39.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
MP Weather Update: इसके साथ ही आगामी दिनों में तापमान में और भी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। यह बढ़ती गर्मी यह संकेत देती है कि प्रदेश में गर्मी का मौसम जल्दी शुरू हो सकता है। वहीं, मार्च माह के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 मार्च 2021 को 41 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, इस माह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 मार्च 1979 को 6.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।
MP Weather Update: इस वर्ष, मार्च में कई स्थानों पर बारिश भी देखने को मिली है, लेकिन इसका असर ज्यादा महसूस नहीं हो रहा है। 2006 में मार्च के महीने में 108.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो अब तक की सबसे अधिक बारिश मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है और प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।