MP Weather Update: हल्की बौछार के साथ बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update: हल्की बौछार के साथ बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल।MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बीते दो दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार को भी दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम को कई इलाकों में अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान जबलपुर और शहडोल संभाग जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए गए। वहीं बदले मौसम की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है। लेकिन वातावरण शुष्क होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।

Read More: Voter Awareness Rally: मतदाता जागरूकता वाहन रैली आज, शत प्रतिशत मतदान के करने मतदाताओं को करेंगे जागरूक 

MP Weather Update: बता दें कि बदले मौसम के मिजाज की वजह से जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। जिस वजह से प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बदले मौसम की वजह से वातावरण शुष्क होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं अप्रैल माह में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे जिससे लू के दिनों की संख्या बढ़ेगी। बीते 24 घंटों में सतना में लू चली। जिस वजह से दमोह, खजुराहो, मंडला और सतना में रातें गर्म रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp