Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Murder Case/Image Credit: IBC24
Bhopal Murder Case: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से देर रात मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि, कोलार रोड पर सरेराह एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना डी-मार्ट से प्रियंका नगर जाने वाले फोरलेन रोड पर आइकॉन सिटी के पास हुई। मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल नगर निगम के फायर कर्मचारी सूरज मोरे के छोटे भाई आकाश की कुछ युवकों ने हत्या कर दी है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। आरोपियों ने आकाश का पीछा कर कोलार रोड पर रोककर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। फिलहाल शक के आधार पर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और आगे की जांच में ही पता चल पाएगा कि, हत्या क्यों और किस वजह से की गई है।