सत्ता में वापसी के लिए प्लान तैयार! बीजेपी को ऐसे बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस
Congress Mission-2023: सत्ता में वापसी के लिए प्लान तैयार! बीजेपी को ऐसे बाहर का रास्ता दिखाएगी कांग्रेस, जाने पूरी खबर
Congress Mission-2023
Congress Mission-2023: भोपाल। 2020 में सत्ता से बाहर होने के बाद से ही कांग्रेस का पूरा फोकस 2023 में सरकार बनाने पर है। इसके लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई है कि सरकार और बीजेपी संगठन को हर मोर्चे पर घेरा जाए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस जानती है कि मिशन-2023 फतह करने के लिए सोशल मीडिया टीम का मजबूत होना कितनी जरूरी है। इसलिए कांग्रेस अपनी सोशल मीडिया टीम को और धारदार बनाएगी, ताकि सरकार और बीजेपी संगठन का हर मोर्चे पर घेराव किया जा सके।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में होने जा रहा मंत्रिमंडल का विस्तार? जानें किस-किसका नाम LIST में
धारदार बनाएंगे सोशल मीडिया
Congress Mission-2023: मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता काफी सक्रिय हैं। ऐसे में आने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी सोशल मीडिया टीम को और धारदार बनाने जा रही है। यही वजह है कि कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम में नियुक्ति के नए और कड़े मापदंड तय किए गए हैं। इसके अनुसार सोशल मीडिया टीम में पद के इच्छुक युवा के पास ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सक्रिय अकाउंट होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- क्या गजोधर भैया को ठीक कर सकते हैं बिग-बी ! राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आया बड़ा अपडेट
ये है मापदंड
Congress Mission-2023: नए सदस्यों के फेसबुक पर न्यूनतम 4000 फ्रेंड/फॉलोअर, ट्विटर पर न्यूनतम 200 फॉलोअर,इंस्टाग्राम पर न्यूनतम 500 फॉलोअर और उसे अपने क्षेत्र के 100 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप का मेंबर होना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया विभाग में नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति को रोजाना चार घंटे से अधिक का समय पार्टी को देना अनिवार्य रहेगा और फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर हर रोज 5 से अधिक पोस्ट करना होंगी।
ये भी पढ़ें- जिलाध्यक्ष पद से मुक्त हुए विधायक, कहा- प्रदेश अध्यक्ष का फार्मूला अपनाया
नेताओं का होगा आकलन
Congress Mission-2023: सोशल मीडिया को मजबूत और धारदार बनाने के साथ ही कांग्रेस संगठन का काम संभाल रहे नेताओं के नेतृत्व क्षमता का आंकलन करने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश कांग्रेस को इस बात की हैरानी है कि निकाय और पंचायत चुनाव में उनके कई श्रेष्ठ नेताओं के क्षेत्र में कांग्रेस बुरी तरह फ्लाप रही है। कांग्रेस ये देखना चाहती है कि इन नेताओं को आगे जिम्मेदारी देने से क्या अब भी सकारात्मक परिणाम आ सकते है।
ये भी पढ़ें- क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल
नगर निगम के परिणाम से खुश है कांग्रेस
Congress Mission-2023: गौरतलब है कि अगली बार प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का दावा करने वाली कांग्रेस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। इसके बेहतर परिणाम उन्हें निकाय चुनाव में देखने को मिले है, जिसमें कांग्रेस ने पांच नगर निगमों में अपने मेयर जिताकर कार्यकर्ताओं में ये उम्मीद पैदा कर दी है, कि सूबे की जनता कांग्रेस को सत्ता सौपना चाहती है। लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस बात से हैरान है कि उनके कई अनुभवी और बेहतर काम करने वाले कई नेताओं को जहां निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौपी थी, वहां कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई है। कुछ निकायों में तो कांग्रेस को पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों के अंतर से हार झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, मुरैना विधायक ने भेजा इस पद से इस्तीफा, कहा- संगठन का काम करने में हूं असमर्थ
आवेदकों की प्रोफाइल होगी चैक
Congress Mission-2023: कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभाग की टीम को भंग कर दिया है। अब वहां पर सोशल मीडिया की नई टीम का गठन किया जा रहा है। वहां पर सोशल मीडिया टीम का गठन नए मापदंडों के अनुसार किया जाएगा। पूरे प्रदेश में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में नियुक्ति नए मापदंडों के आधार पर की जाएगी। नियुक्ति से पहले आवेदक के प्रोफाइल चैक किया जाएगा। टीम मे उन्हीं लोगों का चयन किया जाएगा, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर की संख्या ज्यादा होगी, ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक प्रभावी ढंग से अपनी बात पहुंचाई जा सके।
ये भी पढ़ें- चलते-चलते भी हो सकती है बैटरी चार्ज, जानें किसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया वायरलेस चार्जर
टीम में लाई जाएगी कसावट
Congress Mission-2023: कांग्रेस की इस कवायदपर बीजेपी उनके लक्ष्य को लेकर उपहास उड़ा रही है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही सोशल मीडिया टीम मजबूत हुई है और इसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सोशल मीडिया टीम में और कसावट लाई जाएगी। इसके लिए कांग्रेस अब किसी को भी अपना पदाधिकारी बनाने के पूर्व उसकी पिछली गतिविधियों की भी गहनता से छानबीन करेगी। पिछले विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में किए कार्यों का समुचित आंकलन और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को भी नियुक्ति में आधार माना जाएगा।

Facebook



