PM Narendra Modi Bhopal Visit: एमपी की पहली मेट्रो सिटी बनी इंदौर.. पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ, वीरांगनाओं के नाम पर स्टेशनों के नाम

PM Narendra Modi Bhopal Visit: एमपी की पहली मेट्रो सिटी बनी इंदौर.. पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ, वीरांगनाओं के नाम पर स्टेशनों के नाम

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 02:25 PM IST

PM Narendra Modi Bhopal Visit/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एमपी का पहला मेट्रो सिटी बना इंदौर
  • वीरांगनाओं के नाम पर रखें जाएंगे स्टेशनों के नाम
  • अहिल्याबाई के नाम पर डाक टिकट और सिक्का जारी 

PM Narendra Modi Bhopal Visit: भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचे। यहां महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एमपी को कई बड़ी सौगात दी। PM नरेंद्र मोदी ने जम्बूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंदौर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर, दतिया और सतना हवाई अड्डे का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: छत्तीसगढ़ की जनजातीय महिला कलाकार ने बढ़ाया प्रदेश का मान, पीएम मोदी के हाथों देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से हुईं सम्मानित 

वीरांगनाओं के नाम पर मेट्रो स्टेशन के नाम

बता दें कि, इंदौर मेट्रो का छह किलोमीटर लंबा प्राथमिक कॉरिडोर मेट्रो की येलो लाइन का हिस्सा है, जिसमें पांच स्टेशन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक आधुनिक, प्रदूषण मुक्त और तेज परिवहन सुविधा देगा जो मध्यप्रदेश में पहला होगा। बता दें कि, इंदौर के 5 मेट्रो स्टेशन के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखे जाएंगे, जिनमें देवी अहिल्या बाई होलकर टर्मिनल, महारानी लक्ष्मीबाई स्टेशन, रानी अवंतीबाई लोधी स्टेशन, रानी दुर्गावती स्टेशन, वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन रखे जाएंगे नाम।

Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: सीएम डॉ. मोहन यादव ने सुनाई लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की कहानी, बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में शिखर पर पहुंचेगा भारत

पहली यात्रा महिलाओं को समर्पित

आज इंदौर देश का 18वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो सुविधा शुरू शुरू हुई है। बता दें कि, सुपर कॉरिडोर पर गांधीनगर से टीसीएस चौराहे पर मेट्रो की शुरुआत होगी । 7 दिन तक मेट्रो में मुफ्त सफर का मजा ले सकेंगी। पहली यात्रा महिलाओं को समर्पित की गई। मेट्रो ट्रेन के अंदर सफर करने के लिए पहुंची महिलाएं काफी उत्साह और खुश नजर आई उन्होंने यहां पर देशभक्ति गानों पर झूमते हुए नजर आए तो देशभक्ति गाने भी खूब गाए।

Read More: PM Modi Bhopal Visit Update: पीएम मोदी ने जारी किया देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर डाक टिकट और सिक्का, जनता को दी विकास कार्यों की सौगात 

अहिल्याबाई के नाम पर डाक टिकट और सिक्का जारी 

अठारहवीं शताब्दी के मालवा में होलकर वंश की रानी अहिल्याबाई होलकर को उनके असाधारण शासन, सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति योगदान के लिए याद किया जाता है। मोदी ने 483 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1,271 नए अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की पहली किस्त भी हस्तांतरित की। पीएम ने अहिल्याबाई को समर्पित एक डाक टिकट और 300 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एक कलाकार को इस अवसर पर राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित भी किया।