Online fraud in opening current account
Online fraud in opening current account: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सायबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें भोपाल सायबर ब्रांच पुलिस ने जयपुर राजस्थान एवं कासरगोड केरला से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि MDMA ड्रग का पार्सल भेजे जाने और मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा आरोप लगाकर 68.49 लाख रुपए की धोखाधडी मामले में शामिल 04 आरोपी जेल भेज दिया गया है।
Online fraud in opening current account: रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर, राजस्थान एवं कासरगोड केरला से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक में करेंट अकाउंट ओपन कराते हैं। फिर आरोपी खाता धारक द्वारा करेंट अकाउंट ऑपन कर मोटी रकम लेकर फ्रॉडस्टरों को बेच अकाउंट देते थे। इस तरह से आरोपी धोखाधड़ी के मामले को अंजाम देते थे और लोगों को लूटते थे।