The court sentenced the former minister jitu patwari to one year's imprisonment
The court sentenced the former minister jitu patwari to one year’s imprisonment
भोपाल। मध्यप्रदेश की एमपीएमएलए कोर्ट में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को सजा सुना दी है। कोर्ट ने पूर्व मंत्री को एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह सजा जीतू पटवारी को जज विधान माहेश्वरी ने सुनाई है।
बता दें कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, बलवे समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। वर्ष 2009 में जीतू पटवारी के खिलाफ राजगढ़ में यह मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा डालने की सजा हुई है।