थम गया बारिश का दौर! प्रदेश के इन शहरों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Today 3 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली-तेज हवा, तापमान में गिरावट, 4 जुलाई को फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 05:37 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 05:37 PM IST

Madhya Pradesh Weather Update

MP Weather Today: भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है, जिसके चलते बारिश का असर भी कम हो गया है, हालांकि चक्रवाती घेरे के चलते अलग अलग स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वही अगले 24 घंटों के लिए 5 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान ग्वालियर-चंबल में मूसलाधार तो जबलपुर भोपाल और इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Today: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना और छतरपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश तो सागर संभाग के टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वही प्रदेश के अन्य हिस्सों में कम बारिश हो सकती है।भोपाल में शनिवार से 4 जुलाई तक हल्की से तेज बारिश हो सकती है।इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।

इन जिलों में जारी रहेगा बारिश का दौर

MP Weather Today: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल गुना, राजगढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन,सांची, भीमबेठका, खंडवा, ओंकारेश्वर, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, उदयगिरी, बैतूल, भोपाल, बैरागढ़,नीमच, मंदसौर, श्योपुर में बिजली के साथ साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि उज्जैन, महाकालेश्वर, रतलाम, धोलावाड़, धार,मांडू, सिवनी, मंडला, कान्हा, जबलपुर, भेड़ाघाट, कटनी, निवारी, ओरछा, सागर, दमोह, छतरपुर, खजुराहो के साथ प्रदेश के शेष सभी जिलों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- “प्रधानमंत्री मेरी इस बात से नाराज है मुझसे, कहते है करता हूं ऐसा काम…” सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- “प्रदेश की जनता कांग्रेस को वोट देती है सरकार बीजेपी की बन जाती है” सीएम का बड़ा बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें