प्रदेश में जारी हुआ शीतलहर का अलर्ट, जानिए कहां पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड

MP Weather Forecast: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को मामूली सी राहत मिली है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में जिस तरह बर्फबारी का दौर चल रहा है और हवाओं का रुख मध्य प्रदेश की ओर बना हुआ है, उसे देखते हुए मौसम विभाग ने चार जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 09:42 AM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 09:42 AM IST

MP Weather Forecast: भोपाल। उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में तेजी से नीचे आए तापमान के बीच तेज सर्द हवाओं ने धूप में भी लोगों को कंपकंपी छुड़वा दी। हालांकि हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को मामूली सी राहत मिली है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में जिस तरह बर्फबारी का दौर चल रहा है और हवाओं का रुख मध्य प्रदेश की ओर बना हुआ है, उसे देखते हुए मौसम विभाग ने चार जिलों में  शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Read More: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का पंजीयन इस दिन से शुरू, रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का देना होगा ध्यान

बता दें कि मौसम विभाग ने उमरिया, छतरपुर, ग्वालियर, और दतिया जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं आज से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जतायी जा रही है। फिलहाल बता दें कि नौगांव में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में 7 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें