वीडी शर्मा ने कहा- बीजेपी के इस कार्य की वजह से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

VD Sharma blame on MP Congress भोपाल । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर को नमन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ता उतारेंगे । बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारेंगे । कांग्रेस के अंबेडकर जयंती मनाने पर कहा कि कांग्रेस को भी कुछ करना चाहिए।

Read more : आज रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल सीएम भूपेश बघेल 

VD Sharma blame on MP Congress : आरोप लगाया कि कांग्रेसी जीवनभर गांधी जी के विचारों का दिखावा करते रहे। बाबा साहब के विचारों पर कभी भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही है। यही बाबा साहब के भी विचार थे। बीजेपी का कार्यकर्ता यही संकल्प लेकर हर बूथ पर जा रहा है। इसलिए कांग्रेस को दर्द हो रहा है।

Read more : ‘इन ट्रेनों में रखा गया है बम’.. रेलवे अधिकारियों को आया फोन तो मचा हड़कंप, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेन 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास न जमीन बची है न नेता बचे है। वहीं कमलनाथ के महू जाने पर कहा कि कमलनाथ को महू जाना चाहिए अच्छी बात है पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से कुछ नहीं होगा।  वो उनके विचारों पर काम भी  करें।