weather update news/ image source:IBC24
भोपाल: मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे के बीच मौसम अचानक बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, ग्वालियर और राज्य के कुल 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की गतिविधियों के कारण हो रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का असर रहेगा। इससे तापमान में गिरावट और बढ़ते कोहरे के बीच लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
27 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, दमोह़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और पन्ना में बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही 28 जनवरी कोग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और कटनी में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का यह दौर हल्की से मध्यम दर्जे का रहेगा, लेकिन स्थानीय स्तर पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भी बारिश हो सकती है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की निकासी और खेतों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।
भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और शाम का दृश्य सीमित रहेगा। सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जनवरी को नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में फिर से बारिश और हवाओं का असर बढ़ सकता है। इसके अलावा फरवरी की शुरुआत में भी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।