WORLD CLASS RAILWAY STATION भोपाल : भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के बाद रेल मंत्रालय ने देश के 199 स्टेशनों को नए सिरे से विकसित करने की योजना तैयार की है। देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में अहमदाबाद दिल्ली और मुंबई स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्वरूप देने का ऐलान किया था इसके अलावा 199 अन्य स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की घोषणा की है जिसके बाद रेल महकमे ने अपना काम तेज कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोटा और एक अन्य स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कंसलटेंसी निविदा भी जारी कर दी गई है।
WORLD CLASS RAILWAY STATION इसके अलावा मध्यप्रदेश के चार स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना तैयार की गई है। पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत भोपाल जबलपुर सतना और बीना स्टेशनों को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। जबलपुर के स्टेशन के लिए शुरुआती आकलन 266 करोड रुपए की आंकी जा रही है माना जा रहा है कि कंसलटेंसी निविदा के बाद पुनर्विकास पर लगने वाली वास्तविक राशि का भी आंकलन कर लिया जाएगा। रेल मंत्रालय अब स्टेशनों के विकास में आने वाले 40 से 50 सालों को ध्यान में रखते हुए योजना बना रहा है।
WORLD CLASS RAILWAY STATION पुनर्विकास के लिए चुने गए स्टेशनों को रूफ प्लाजा कांसेप्ट के आधार पर विकसित किया जाएगा जिसमें प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की आवाजाही नीचे होगी तो ऊपरी हिस्से में मुसाफिरों के आराम और प्रतीक्षा के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी। खास बात यह है कि बच्चों के लिए स्टेशन के ऊपरी हिस्से में ही प्ले स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों को शहर की पहचान और संस्कृति के अनुरूप विकसित करने की कोशिश की जाएगी जिससे कि शहरों की पहचान और स्टेशनों के विकास में एकरूपता बनी रहे।
Read More: 8 year old girl was raped by uncle; 8 साल की मासूम से दुष्कर्म, चाचा ने जंगल में ले जाकर पूरी की हवस, पीड़िता की हालत गंभीर