किसानों को बड़ा झटका, सहकारी दुग्ध संघ ने कम किए दूध के दाम, होगा इतने रुपए का घाटा

किसानों को बड़ा झटका, सहकारी दुग्ध संघ ने कम किए दूध के काम : Big blow to farmers, cooperative milk union reduced the price of milk

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपालः सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम में कमी कर दी है।

read more : घर पर एक साथ पहुंच गईं 4 प्रेमिकाएं, युवक ने खाया जहर

दुग्ध संघ के इस फैसले के बाद प्रदेश दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 3 रुपये से 5 रुपये का घाटा होगा। बता दें कि दुग्ध संघ के इस फैसले से हजारों दूध उत्पादक किसान प्रभावित होंगे। वहीं दूध के दाम कम होने के बाद किसानों में नाराजगी का माहौल है।