MPPSC 2020 परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट के फैसले के बाद उठी थी परीक्षा स्थगित करने की मांग

MPPSC 2020 परीक्षा के आयोजन में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, अपने निर्धारित समय मे अनुसार ही परीक्षा का आयोजन आज से ही शुरू होगा। 29 अप्रैल तक प्रदेश के निर्धारित परीक्षा शहरों में यथावत् होगी।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

mp psc 2020

भोपाल। MPPSC 2020 परीक्षा के आयोजन में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, अपने निर्धारित समय मे अनुसार ही परीक्षा का आयोजन आज से ही शुरू होगा। 29 अप्रैल तक प्रदेश के निर्धारित परीक्षा शहरों में यथावत् होगी।

ये भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त

बता दें कि MP में सागौन से संबंधित एक प्रश्न को लेकर HC ने फैसला दिया था, इसके बाद से परीक्षा स्थगित करने की मांग उठी थी। लेकिन MPPSC ने परीक्षा के पूर्व निर्धारित समय पर होने के आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें:सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी, 30 अप्रैल के बाद ठप्प हो सकती है व्यवस्थाएं