Loan waived off to the farmers of Datia
Bike rider dies after falling down from bridge : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के गांधी नगर क्षेत्र में रविवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर ब्रिज से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Bike rider dies after falling down from bridge : हादसा आसाराम चौराहा के टर्निंग प्वाइंट के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।
Bike rider dies after falling down from bridge : दोनों युवक भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों शांति नगर में स्थित एक होटल से चाय पीकर लौट रहे थे। मृतक युवक का नाम हिज्बुल और उसके घायल साथी का नाम सलीम बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।