Home » Madhya Pradesh » Bike Stunt Video Goes Viral on Highway in Chhatarpur, Police to Take Action
Women Viral Video: रील बनाने की सनक में युवती ने पार कीं सारी हदें, बीच सड़क दिखाया ऐसा रूप, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग!
छतरपुर जिले के खजुराहो–कानपुर नेशनल हाईवे पर एक युवती का बिना नंबर प्लेट की बाइक से स्टंट करते हुए रील बनाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
Publish Date - December 22, 2025 / 06:37 PM IST,
Updated On - December 22, 2025 / 06:39 PM IST
Women Viral Video/ Image Source : social media
HIGHLIGHTS
हाईवे पर युवती का खतरनाक बाइक स्टंट
बिना नंबर प्लेट के बनाई रील
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Women Viral Video: छतरपुर: सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने और लाइक्स-व्यूज पाने की चाहत में इन दिनों युवक-युवतियां किसी भी हद तक जा रहे हैं। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर खजुराहो–कानपुर एनएच पर एक युवती का बाइक से स्टंट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवती ने चलती बाइक पर बिना नंबर प्लेट के स्टंट करते हुए रील बनाई है। वीडियो सामने आते ही CSP ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
बिना नंबर प्लेट के गाड़ी का किया गया इस्तेमाल
Women Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो खजुराहो–कानपुर नेशनल हाईवे का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती काला चश्मा पहनकर चलती बाइक पर रील बनाती नजर आ रही है। इतना ही नहीं, युवती रील बनाने के साथ-साथ स्टंट करते हुए भी दिखाई दे रही है।
पूरे वीडियो में जिस बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें नंबर प्लेट भी नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह स्टंट व्यस्त नेशनल हाईवे पर किया जा रहा था। फिलहाल CSP ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।