Reported By: Dharam Goutam
,BJP gave ticket to Ashish Dubey from Jabalpur
जबलपुर। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा में सबसे पहले अपने 195 उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर दी है जिसमे मध्यप्रदेश की 24 सीटों के नाम भी शामिल हैं जिसमें जबलपुर लोकसभा से आशीष दुबे को प्रत्याशी बनाया है। शनिवार की शाम जब टिकिट के नाम तय हुआ तब आशीष दुबे अपने पैतृक गांव में थे और आज दोपहर जबलपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए आशीष दुबे ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की जिस विकास के विजन को लेकर भाजपा 20 सालों से जबलपुर के विकास को लेकर आगे बढ़ रही है उसी विजन को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई द्वारा आशीष दुबे को उनके चुनाव में विरोध में काम करने की बात को लेकर किए गए एक्स पोस्ट पर आशीष दुबे ने किनारा कर लिया और कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने आशीष दुबे को लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के निर्णय का तो स्वागत किया लेकिन आशीष दुबे पर विधानसभा चुनाव में उनके विरोध में काम करने का आरोप लगाया था।