BJP MLA asked for Z + security: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मानसून सत्र का दूसरा दिन था। सत्र की शुरूआत ही बहुत हंगामेदार हुई। वाद- विवाद के बीच विधानसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। आज का सत्र स्थगित होने के बाद विदिशा के सिरोंज से बीजेपी के विधायक उमा कांत शर्मा ने कांग्रेस के विधायकों से खुद की जान को खतरा बताया है। उमाकांत शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन देते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है।
ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा मार-पीट का सिलसिला, इस बात को लेकर कैडेट ने की बस कंडक्टर पर की थप्पड़ों की बरसात
BJP MLA asked for Z + security: उमाकांत शर्मा का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह और कांग्रेस के सीनियर नेताओं के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों से उन्हें जान का खतरा है। इससे पहले आज विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के अंदर पुलिस पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया था। जिसके बाद विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें