Ujjain Crime News | Source : IBC24
इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। Ujjain BJP MLA’s elder brother murdered his son : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय (30) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र के बीच किराना दुकान के पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में मंगल मालवीय ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से बेटे को दो गोलियां मार दीं।
बता दें कि घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे माकड़ोन तहसील के सुचाई गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक, एक गोली अरविंद के सिर और दूसरी छाती पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। मंगल मालवीय भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं और पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बेटे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मंगल मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
उज्जैन : बीजेपी विधायक के भाई ने अपने बेटे को मारी गोली || LIVE#Ujjain | #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) February 3, 2025