Cracker Warehouse Blast morena
4 peolple died in Blast in firecracker warehouse : मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बसे बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर एक मकान में विस्फोट होने की वजह से पूरा मकान ढह गया है। बात दें कि अभी तक इस ब्लास्ट की वजह से 4 लोगों की मृत्यु हुई है। साथ ही 7 लोग घायल की हालत काफी गंभीर है। जिनको इलाज के लिए ग्वालियर और मुरैना रेफर किया गया है। इसके साथ ही मलबे में दबे एक बच्चे को बचा लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुरैना जिले के DM बी. कार्तिकेयन दौरा दी गई है। जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह 11.15 पर हुआ था। लेकिन अभी तक विस्फोट का कारण पता नहीं चला है कि ये हादसा पटाखे की वजह से हुआ है या किसी अन्य कारण से । इस हादसे की वजह से करीब आधा दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिनको बचाने के लिए लगातार विभाग प्रयास कर रही है।