UP News/Image Credit: IBC24 File
रीवा। Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक परिवार के लोगों ने बहू के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी जान भी ले ली। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए महिला के पति को भी परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
Rewa News: बता दें कि, यह पूरा मामला गढ़ थाने के पताई गांव का है। जहां परिवार के लोगों ने अपनी ही बहू के साथ मारपीट की। वहीं बीच बचाव करने आए पति के साथ भी मारपीट कर परिवार के लोगों ने भगा दिया और महिला को कुएं में फेंक दिया, जिससे की उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतिका के पति ने देवरानी सहित परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतिका के पति के कहे अनुसार केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।