BSP Leader Murdered In Satna/ Image Credit: IBC24
This browser does not support the video element.
सतना: BSP Leader Murdered In Satna: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान करने वाले खबर सामने आई है। यहां बहुजन समाज पार्टी के नेता की हत्या कर दी गई। युवक दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुआ था और बीती रात उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है।
BSP Leader Murdered In Satna: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेव इलाके की है। यहां अज्ञात हमलावरों ने बहुजन समाज पार्टी के नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमलावरों ने बसपा नेता पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला किया। इस हमले में बसपा नेता बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, जमीन विवाद के चलते बसपा नेता की हत्या की गई है। वहीं जानकारी सामने आई है कि, बसपा नेता ने दो दिन पहले ही युवा कांग्रेस का दामन छोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।