Publish Date - June 5, 2025 / 05:55 PM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 05:55 PM IST
Burhanpur ATM Fraud | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बुरहानपुर में एटीएम धोखाधड़ी गैंग का खुलासा,
सड़क किनारे लगे एक एटीएम में इस गैंग ने धोखाधड़ी की कोशिश की,
लोगों की सतर्कता से गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया जबकि उसके 6 साथी फरार,
बुरहानपुर: Burhanpur ATM Fraud: यूपी की एक कुख्यात गैंग जो एटीएम में टेप पट्टी लगाकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने की वारदातों को अंजाम देती थी अब बुरहानपुर में भी सक्रिय हो गई है। शहर के लालबाग मार्ग स्थित तुलसी मॉल के पास सड़क किनारे लगे एक एटीएम में इस गैंग ने धोखाधड़ी की कोशिश की।
Burhanpur ATM Fraud: मौके पर पहुंची लालबाग पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया जबकि उसके 6 साथी फरार होने में सफल रहे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह पूरा गैंग तुलसी मॉल के पास स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।
Burhanpur ATM Fraud: लालबाग थाना पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों के फोटो जारी कर दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वे एटीएम के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।