Rewa Bus Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 35 यात्री घायल, स्कूली छात्र समेत 6 की हालत गंभीर

Rewa Bus Accident News: रीवा में अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 35 यात्री घायल, स्कूली छात्र समेत 6 की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 11:10 AM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 11:10 AM IST

Rewa Bus Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रीवा आ रही भारत ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • हादसे में 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हैं।
  • 22 घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।

रीवा: Rewa Bus Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ पर आज सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सेमरिया से रीवा आ रही भारत ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bijapur Breaking News: नक्सलियों ने अपहरण के बाद की शिक्षादूत की हत्या, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल 

कैसे हुआ हादसा

Rewa Bus Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जन हानि नहीं हुई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: GOVT School Vacancy 2025: इंतजार खत्म…! स्कूलों में 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, 16 सितंबर से कर सकेंगे अप्लाई

गंभीर रूप से घायल हुए स्कूली छात्र

Rewa Bus Accident News: 22 घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, जिसमें स्कूली छात्र सहित 6 गंभीर घायल है। जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।