2023 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य, 70 रुपए महीने देना होगा बिल, कनेक्शन के लिए इतनी लगेगी राशि

2023 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य, 70 रुपए महीने देना होगा बिल, कनेक्शन के लिए इतनी लगेगी राशि

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

target of providing water from the tap : भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि 2023 तक प्रदेश के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाए, इसके​ लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले पर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव है कि 2023 तक प्रदेश के हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजनाएं फेल होने के लिए सरपंच ज़िम्मेदार है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! कोरोना के सभी प्रतिबंध हटाए गए, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे सभी प्रकार के आयोजन, सब दुकान-संस्थान खोलने की अनुमति

मंत्री ने कहा कि अब समूह, समिति बनाकर नल जल योजना की मॉनिटरिंग करेंगे, हर कनेक्शन से प्रतिमाह 70 रुपए लिए जायेंगे। नल कनेक्शन के लिए भी राशि देनी होगी। ST और SC, OBC और सामान्य सभी वर्ग को कनेक्शन के लिए राशि देनी होगी। ST और SC वर्ग के 5 सौ रुपए और OBC तथा सामान्य वर्ग को 15 सौ की राशि देनी होगी।

ये भी पढ़ें: आर्मीनिया के साथ सीमा पर हुई झड़पों में आजरबैजान के सात सैनिकों की मौत

ग्रामीणों को नल कनेक्शन के लिए देना होगा 2000 रुपए तक चार्ज, मासिक शुल्क भी लेगी सरकार