Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur News/ Image Credit: IBC24
छतरपुर। Chhatarpur News: इन्दौर के राजा रघुवंशी के मामले का खुलासा होने के बाद अब युवाओं मे डर सताने लगा है। इसी का जीता जागता उदाहरण मिला छतरपुर एसपी ऑफिस में जब लकी नाम का युवक आवेदन लेकर पहुंचा। दरअसल, छतरपुर के नौगांव के लकी विकास पटेरिया ने थाने मे आवेदन देकर उसे बचाने की अपील की है एक युवती से।
दरअसल लकी का दावा है कि, जिस युवती से वो इंस्टाग्राम पर मिला दोस्ती हुई उस युवती के पहले से ही कई पति है। उसका कहना है कि, जब वह शादीशुदा है तो वह उससे कैसे शादी कर सकता है। लकी ने पुलिस को बताया कि, वह एक ब्लैकमेलर है जो लोगों को फंसाकर रुपये वसूलती है। जबकि नौगांव की यूट्यूबर युवती ने भी एसपी दफ्तर मे आवेदन दिया है कि, लकी विकास पटैरिया ने उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया ,लेकिन अब वह उससे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।
Chhatarpur News: वहीं एसपी को आवेदन में उससे न्याय दिलाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच की बात कही है और बताया कि, युवती पर पहले भी थाने में ब्लैकमेल करके मारपीट करने के आरोप है जिसको लेकर नौगांव थाने में मामला दर्ज है। फिलाहल पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है।