Chhatarpur News: यूट्यूबर महिला के खिलाफ शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा शख्स, कहा- ‘साहब हमें बचाओ, वर्ना अगले राजा रघुवंशी हम होंगे’

Chhatarpur News: यूट्यूबर महिला के खिलाफ शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा शख्स, कहा- 'साहब हमें बचाओ, वर्ना अगले राजा रघुवंशी हम होंगे'

Chhatarpur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • यूट्यूबर महिला के खिलाफ युवक ने की एसपी ऑफिस में शिकायत।
  • लगाया ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलने का आरोप।
  • युवती ने भी दर्ज कराई शिकायत।

छतरपुर। Chhatarpur News: इन्दौर के राजा रघुवंशी के मामले का खुलासा होने के बाद अब युवाओं मे डर सताने लगा है। इसी का जीता जागता उदाहरण मिला छतरपुर एसपी ऑफिस में जब लकी नाम का युवक आवेदन लेकर पहुंचा। दरअसल, छतरपुर के नौगांव के लकी विकास पटेरिया ने थाने मे आवेदन देकर उसे बचाने की अपील की है एक युवती से।

Read More: CG Rojgar Samachar 2025 Vacancy: साय सरकार के राज में बिना परीक्षा दिए मिल रही 23000 रुपए तक की नौकरी, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

दरअसल लकी का दावा है कि, जिस युवती से वो इंस्टाग्राम पर मिला दोस्ती हुई उस युवती के पहले से ही कई पति है। उसका कहना है कि, जब वह शादीशुदा है तो वह उससे कैसे शादी कर सकता है। लकी ने पुलिस को बताया कि, वह एक ब्लैकमेलर है जो लोगों को फंसाकर रुपये वसूलती है। जबकि नौगांव की यूट्यूबर युवती ने भी एसपी दफ्तर मे आवेदन दिया है कि, लकी विकास पटैरिया ने उससे शादी कर उसका शारीरिक शोषण किया ,लेकिन अब वह उससे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।

Read More: Looteri Dulhan: शादी के एक घंटे बाद ही ऐसा कांड कर बैठी नई नवेली दुल्हन, थाने और कोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर हुए ससुरालवाले

Chhatarpur News: वहीं एसपी को आवेदन में उससे न्याय दिलाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच की बात कही है और बताया कि, युवती पर पहले भी थाने में ब्लैकमेल करके मारपीट करने के आरोप है जिसको लेकर नौगांव थाने में मामला दर्ज है। फिलाहल पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है।