Home » Madhya Pradesh » Bride Runs Away After Marriage: 10 days after marriage, the groom got a big shock, the bride deceived him as soon as he returned to her parents' house, on this pretext she got out of the car and fled
Bride Runs Away After Marriage: शादी के 10 दिन बाद ही दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, मायके से लौटते ही चकमा दे गई दुल्हन, इस बहाने कार से उतरकर हुईं फरार
शादी के 10 दिन बाद ही दूल्हे को लगा तगड़ा झटका, मायके के लौटते ही चकमा दे गई दुल्हन...Bride Runs Away After Marriage: 10 days after marriage
Publish Date - June 26, 2025 / 04:03 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 04:29 PM IST
Bride Runs Away After Marriage | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
छतरपुर में पेशाब का बहाना बनाकर दुल्हन हुई फरार,
दूल्हा और ससुराल वाले रह गए स्तब्ध,
शादी के 10 दिन बाद विदाई के दौरान अजीबो-गरीब घटना,
छतरपुर: Bride Runs Away After Marriage: जिले के नौगांव बस स्टैंड पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक नवविवाहिता विदाई के दौरान अपने पति और ससुरालवालों को पेशाब जाने का बहाना बनाकर कार से उतरी और मौका पाकर अचानक गायब हो गई।
Bride Runs Away After Marriage: मिली जानकारी के अनुसार यह मामला टीकमगढ़ जिले के माहुविया गांव के रहने वाले विनोद राजपूत से जुड़ा है। विनोद की शादी 16 जून को छतरपुर जिले के हरपालपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बड़े धूमधाम से संपन्न हुई थी। शादी के बाद यह रूचि की पहली विदाई थी और पति विनोद अपने परिवार के साथ उसे मायके से ससुराल ला रहे थे।
Bride Runs Away After Marriage: जैसे ही वे नौगांव बस स्टैंड के पास पहुंचे रूचि ने शौचालय जाने की बात कहकर कार रुकवाई और उतर गई। लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। विनोद राजपूत ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी मौसी के साथ रहती थी और शादी भी मौसी की सहमति से ही तय हुई थी। उनका संदेह है कि इस घटना में पत्नी की मौसी की कोई भूमिका हो सकती है और संभवतः रूचि को कहीं छिपा दिया गया है।
दूल्हा विनोद ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पूरी रात नौगांव में भटकते हुए बिताई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिलहाल महिला के लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि लापता महिला की तलाश की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।