Dhirendra Krishna Shastri: ‘कास्टीज्म नहीं राष्टिजम की राजनीति’.. इस गांव को इस्लामिक स्टेट लिबरेट जोन घोषित करने पर बोले बागेश्वर बाबा

Dhirendra Krishna Shastri: कास्टीज्म नहीं राष्टिशम की राजनीति.. इस गांव को इस्लामिक स्टेट लिबरेट जोन घोषित करने पर बोले बागेश्वर बाबा

Dhirendra Krishna Shastri| Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पडघा गांव को इस्लामिक स्टेट लिबरेट जोन घोषित करने पर जताई आपत्ति
  • देश में कास्टीज्म नहीं राष्टिशम की राजनीति होना चाहिए
  • इस तरह की घोषणाओं का कोई मतलब नहीं - धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर। छतरपुर के बागेश्वर धाम में बाबा बागेश्वर लंबी विदेश यात्रा के बाद पहुंचे है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र के एक गांव में रहने वाले लोगों के द्वारा शरिया कानून शासित इस्लामिक स्टेट घोषित करने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि, देश में कानून व्यवस्था है और इस तरह की घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है।

READ MORE: Adivasi Yuvak Ki Pitai: रंगमंच पर पिलाई पेशाब, गुटखा खाकर मुंह पर थूका.. दबंगों ने आदिवासी युवक से की अमानवीय हरकत 

बागेश्वर बाबा ने कहा कि, यह सब गैरकानूनी है। ऐसे तो हम हर गांव को हिंदू गांव घोषित कर सकते हैं, लेकिन प्रक्रिया कानूनी होना चाहिए। बता दें कि, 4 जुलाई को बागेश्वर महाराज का जन्मदिन है और इस पर उन्होंने कहा कि, देश में कास्टीज्म नहीं राष्टिजम की राजनीति होना चाहिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, देश में शिक्षा और रोजगार की बात होना चाहिए, जबकि देशभर में अब जातियों में बटी हुई लड़ाइयों की चर्चा चल रही है यह सब देश के लिए घातक है और इसे अब बंद होना चाहिए।

READ MORE: BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, वीडियो वायरल 

बता दें कि, महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से लगभग 60 किलोमीटर दूर ठाणे जिला है। यहां बोरीवली- पडघा नाम का गांव हैं। यह गांव माहुली पहाड़ियों से घिरे हुआ हैं। भिवांडी तालुका में स्थित ये जगह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। आरोप है कि यहां आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियां होती हैं। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पडघा में एटीएस की छापेमारी ने आतंकवाद के आरोपों को फिर से उजागर कर दिया है। NIA की पिछली कार्रवाई में गांव को ‘मुक्त क्षेत्र’ घोषित करने और ISIS के समर्थन का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं यह गांव आंतकवादियों से लिंक को लेकर बदनाम हो गया है।