Chhindwara Cough Syrup News
Chhindwara Cough Syrup News: छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मौत का कारण बने ज़हरीले कफ सिरप के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच टीम ने सिरप में मिले ज़हरीले केमिकल डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) के सप्लायर शैलेश पंड्या को धर दबोचा है वह DEG का मुख्य सप्लायर था। गिरफ्तारी के बाद शैलेश पंड्या को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
Chhindwara Cough Syrup News: जानकारी के मुताबिक, शैलेश पंड्या ने सिरप बनाने वाली कंपनी को डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) सप्लाई करता था। मामले की जांच में पता चला था कि सिरप में इस्तेमाल किया गया DEG स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं था। सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया था ,जिसे वजह से यह सिरप ज़हरीला हुआ और 26 मासूमों की मौत हो गई। इस मामले में अब तक पंड्या समेत दस लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। SIT ने केमिकल की खरीद, सप्लाई और स्टॉक से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए हैं।
Chhindwara Cough Syrup News: दरअसल, कोल्ड्रिफ कफ सिरप से देश भर में कई बच्चों की मौत हो गई थी । सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप समेत कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिए थे वहीं, कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया थे , जो वास्तव में महज 0.1 प्रतिशत होना चाहिए था। इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने SITकी टीम का गठन कर , मामले को जड़ से खंगालना शुरू किया साथ ही इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी की गई।